यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और प्रबंधक सबा करीम से मुम्बई में मुलाकात की और चण्डीगढ़ के खिलाडिय़ों को भी सीनियर वर्ग की श्रेणी टूर्नामेंट में भाग लेने की शिफारिश की।

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और प्रबंधक सबा करीम से मुम्बई में मुलाकात की और चण्डीगढ़ के खिलाडिय़ों को भी सीनियर वर्ग की श्रेणी टूर्नामेंट में भाग लेने की शिफारिश की।

प्रेस नोट

08 अगस्त, 2019 – यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और प्रबंधक सबा करीम से मुम्बई में मुलाकात की और चण्डीगढ़ के खिलाडिय़ों को भी सीनियर वर्ग की श्रेणी टूर्नामेंट में भाग लेने की शिफारिश की।

 

गौरतलब है कि हाल ही में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चण्डीगढ़ को बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त हुई है। आज मुम्बई में इस मान्यता प्राप्ती के बाद यह यूटीसीए के पदाधिकारियों की बीसीसीआई के पदाधिकारियों से पहली महत्वपूर्ण बैठक है। जिसमें संजय टंडन ने चण्डीगढ़ से संबंधित मुख्य पहलुओं पर अपने सुझाव भी दिये। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और पुरूषों के लिए सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी और सीनियर महिलाओं के लिए दिवसीय और टी 20 टूर्नामेंट जैसे सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने की अनुमति प्रदान की जाये ताकि चण्डीगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ी भी इन महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से अपने खेल में निखार ला सके।

Share with those who matter